चोरी के दस बोरी गेहूं के साथ चार गिरफ्तार

0
55
Oplus_131072

फतेहपुर। विभिन्न स्थानों से चावल चोरी करने वाले गैंग का मलवां पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने भरसवां मोड़ के समीप ग्राम सहिली से चार चोरों को दस बोरी गेहूं के साथ गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया। जानकारी के अनुसार मलवां थाने के उपनिरीक्षक योगेश कुमार यादव अपने हमराही सिपाही भोलापाल, आशीष यादव व यशपाल सिंह के साथ क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त-

चोरी के गेहूं के साथ पकड़े गए चोर।

दुरूस्त रखने के उद्देश्य से गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर भरसवां मोड़ के समीप ग्राम सहिली से चार चोरों को चोरी के दस बोरी गेहूं के साथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए चोरों ने अपने नाम प्रेम पुत्र राजेंद्र गौतम, फूलचंद्र पुत्र शिवदर्शन पासवान, अनूप पुत्र शिवकरन रैदास व शेर मोहम्मद पुत्र खलील निवासीगण सहिली थाना मलवां बताया। पुलिस के अनुसार बरामद दस बोरियों में 353.8 किलो गेहूं था। जिनको चोरों ने विभिन्न स्थानों से चोरी किया था। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here