सरसौल,कानपुर। विकासखंड स्थित ग्राम सभा भदासा में योग के लिए जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केंद्र कानपुर नगर के द्वारा किया गया योगा रैली का शुभारंभ कृषि विभाग तकनीकी सहायक उदय कुमार, और नेहरू युवा केंद्र कानपुर (सरसौल) सेअध्यक्ष हिमांशु मिश्रा के द्वारा , योगा रैली को हरी झंडी दिखाकर कर ग्राम सचिवालय भदासा से किया गया, योगा रैली के द्वारा ग्राम सभा के लोगों को योग करने के लिए जागरूक किया गया,
रैली में नारे, करें योग रहे निरोग, जो योग अपना आएगा निरोगी काया पाएगा
इत्यादि नारो के साथ ग्राम सभा में लोगो को जागरूक करने का कार्य किया गया
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से, नेहरू युवा केंद्र हिमांशु मिश्रा, कृषि विभाग से तकनीकी सहायक उदय कुमार, पूर्व ग्राम प्रधान कृष्णकांत यादव प्रधान सहायक सोनू यादव , संजय यादव, राजू सिंह, महेंद्र यादव राधाकिशन, देशराज , आकांक्षा शुक्ला, युवा मंडल के सदस्य , ग्रामीण उपस्थित रहे।
देखे वीडियो।