कानपुर। स्वरूप नगर स्थित बाबा महाकाल यज्ञ सेवा समिति के बैनर तले कालीमठिया, महाकालेश्वर मंदिर में निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर समिति की ओर से शर्बत वितरण का आयोजन किया गया। ज्योतिषाचार्य नरेंद्र शास्त्री ने बताया की 17 एवं 18 जून को सुबह से प्रारंभ करके सायं तक शर्बत वितरण किया गया जिससे भीषण गर्मी में राहगीरों को कुछ राहत मिल सके।इस मौके पर अजीत श्रीवास्तव,दीपा निगम,पुनीत गुप्ता,अनीता अग्रवाल,निखिल शुक्ला,पंडित विनय बाजपेई,राघवेंद्र मिश्रा,रवि यादव,निधी मेहरोत्रा,डॉ हिमानी मेहरोत्रा,पुष्पा सिंह चौहान,समीर ओबेरॉय आदि लोग मौजूद रहे।