संवाददाता,घाटमपुर।मुस्लिम समुदाय के बड़े बूढ़े नौजवान बच्चों ने सोमवार 17जून को ईद उल अजहा यानी बकरीद की नमाज अदा करने के बाद धूमधाम से त्योहार मनाया, ईदगाह और मस्जिदों में काफी संख्या में नमाजी नमाज अदा करने पहुंचे। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल रहा तैनात ड्रोन कैमरे से संवेदनशील इलाकों में निगरानी की गई ईद उल अजहा यानी बकरीद की नमाज अदा करने के बाद घर पहुंचे नमाजियों ने धूमधाम से बकरीद का त्योहार मनाया है। इस दौरान घाटमपुर ईदगाह में काफी संख्या में नमाजी नमाज पढ़ने के लिए जुटे। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहा।घाटमपुर कस्बा स्थित ईदगाह और मदीना मस्जिद में लोगों ने नमाज अदाकर खुदा से अमन-चैन की दुआएं मांगी। सर्किल क्षेत्र के साथ निविया खेड़ा, पतारा, बरीपाल, सजेती, लहुरीमऊ, बीबीपुर, आनूपुर मोड़ की मस्जिदों में साफ सफाई कर नमाजियों ने नमाज अदा कर एक दूसरे के गले मिलकर बधाइयां दी।मौके पर काफी संख्या में नमाजियों की भीड़ देखने को मिली। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों से बातचीत कर शांति पूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की है! रमजान के पवित्र महीने के समापन के बाद लगभग 70 दिनों बाद इसे मनाया जाता है। इस्लामिक मान्यता के चलते हज़रत इब्राहिम अपने पुत्र हज़रत इस्माइल को इसी दिन खुदा के हुक्म पर खुदा की राह में कुर्बान करने जा रहे थे, तो अल्लाह ने उसके पुत्र को जीवनदान दे दिया जिसकी याद में यह पर्व मनाया जाता है।
