सरसौल,कानपुर।महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत न्यू जंक्शन हाथीपुर के रोड पर एक लोडर(पिकअप) पर अचानक आग लग गई आग लगने पर चालक ने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई आग की लपटे इतनी तीव्र थी कि इलाके के लोग में हड़कंप मच गया सूचना पाकर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम के द्वारा लोडर में लगी आग पर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया , आग से पिकप(लोडर) पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया
पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी ,चालक रितेश कुमार गोपालपुर साढ़ का निवासी है, चालक के द्वारा सूझ बूझ से बड़ा हादसा टल गया, चालक पिकप (लोडर)आग लगते ही गाड़ी से कूद गया, जिससे बड़ी अनहोनी होने से बच गई