सरसौल,कानपुर।महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के नरवल तहसील के सभागर में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम ने संबंधित विभाग अधिकारियों को शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। शनिवार को जिलाधिकारी राकेश सिंह की अध्यक्षता में नरवल तहसील के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान डीएम ने जन समस्याओं के निस्तारण करने को अधिकारियों को पहली प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। मौके पर कुल 111 शिकायतें आयीं। जिनमें 82 शिकायतें राजस्व विभाग, 16 पुलिस विभाग, चकबंदी विभाग 02, बीडीओ 03, डीपीआरओ 02, विद्युत विभाग 02, समाज कल्याण 02, चिकित्सा विभाग से 02 शिकायतें रहीं। मौके पर मात्र 5 शिकायतों का निस्तारण ही हो पाया। लंबित शिकायतों को जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग अधिकारियों को समय से निस्तारण करने के निर्देश दिये।
अवैध कब्जों की सबसे ज्यादा रही शिकायतें
समाधान दिवस में सबसे ज्यादा अवैध कब्जों की शिकायतें आई। जिनमें नरवल कस्बा निवासी शकुंतला ने शिकायत करते हुए बताया कि कस्बा में उसका मकान है। जिस पर पड़ोसी महिला वंदना तिवारी पत्नी बीनू तिवारी दबंगई करते हुए मकान पर कब्जा कर लिया, उसे घर से निकाल दिया है। और उस पर नया निर्माण कराने का कार्य शुरू करा दिया है। वही गंगा गंज निवासी उमकान्ति ने शिकायत करते हुए बताया कि वर्तमान में स्वामित्व योजना के अंतर्गत घरौनी भूखंड संख्या 159 पर विपक्षी चंद्रभान यादव पुत्र रामेश्वर यादव का नाम दर्ज है। जिस पर सिविल कोर्ट पर एफटीसी में वाद संख्या 728/24 दाखिल है। वही पास में रिक्त भूखंड संख्या 171 दर्ज है जिस पर गांव के कोटेदार चंद्रभान यादव द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है। वहीं सरसौल कस्बा निवासी राजीव गुप्ता ने शिकायत करते हुए बताया कि गांव के दबंग जयकरन यादव, रामकरन यादव, शिवकरन यादव सर्वेश यादव, सहित दर्जनों लोग जबरियन मार्ग निर्माण को रुकवा दिया गया।
डीएम के पास फरियाद लेकर पहुंचे सैकड़ों फरियादी
शनिवार को जैसे ही आसपास के लोगों को जिलाधिकारी के आने से सूचना मिली अफरा तफरी का माहौल का हो गया। सैकड़ों फरियादी अपनी अपनी फरियाद लेकर जिलाधिकारी के समक्ष पहुंचे। डीएम राकेश कुमार ने आए हुए सभी फरियादियों की समस्याएं सुनकर सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को जल्द से जल्द निस्तारण करने के लिए दिशा निर्देश दिए।
डीएम के द्वारा निर्देशित किया गया की सभी अधिकारी व कर्मचारी आम जनमानस से करें अच्छा बर्ताव करे
डीएम राकेश कुमार ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनता के प्रति संवेदनशील व्यवहार बनाये रखे,