मून फाउंडेशन ने राहगीरों का गला कराया तर,भीषण गर्मी के बीच किसी को पानी व शरबत पिलाना सवाब का काम : फैजान

0
84
Oplus_131072

फतेहपुर। शहर के चौगलिया बाजार में शनिवार को मून फाउंडेशन ने भीषण गर्मी के बीच ठंडे पानी व शरबत का स्टाल लगाया। आने-जाने वाले राहगीरों को रोक-रोक कर उन्हें पानी व शरबत पिलाया। सभी ने फाउंडेशन के इस प्रयास की जमकर प्रशंसा की। फाउंडेशन के संचालक फैजान अहमद मून ने कहा कि भीषण गर्मी के बीच किसी को पानी व शरबत पिलाना सबसे बड़ा सवाब का काम है।

 

 

चौगलिया में स्टाल लगाकर राहगीरों को शरबत पिलाते फैजान अहमद मून।

 

चौगलिया बाज़ार में मून फाउंडेशन की टीम लगातार दो माह से राहगीरों को पानी पिलाने का काम कर रही हैं। फाउंडेशन के संचालक फ़ैज़ान अहमद मून एडवोकेट ने बताया कि लोगों को पानी पिलाने का काम लगातार आगे भी जारी रहेगा और सभी सामाजिक कामों मे संगठन जनता के हितों का काम करेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहसिन ख़ान ने की। इस मौके पर सलमान सिद्दीक़ी, हवा ख़ान, अतीक, दिनेश कुमार, अमित गुप्ता, आतिफ़ क़ुरैशी, शकील राइन आदि लोग उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here