उन्नाव। राष्ट्रीय सैनिक छात्र सेवा परिषद के संस्थापक ने अपनी वैवाहिक वर्षगांठ समाज में एक नए अंदाज से मनाया। जनमानस में संदेश देने के लिए केक का बहिष्कार कर नई पीढी जो निर्धन होने के कारण अपने बच्चों को नही पढा सकते है उन्हे अपने जन्मदिन व वैवाहिक वर्षगांठ में केक न काटकर कापीं पेन पेन्सिल बैग बांटकर इन बच्चो को शिक्षित बनाने में योगदान दे। गाँव के बच्चो को काँपी-कलम का भी वितरण किया साथ ही बच्चो के साथ केक बहिष्कार कर वैवाहिक वर्षगांठ मनाया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष की वैवाहिक वर्षगाँठ बहुत ही धूमधाम से मानते हुए समर्थक एवं प्रशंसकों व कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने तरीके से अध्यक्ष अंकित शुक्ला की वैवाहिक वर्षगाँठ पर उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु जीवन की कामना हेतु सर्वप्रथम बुढ़वा महादेव में बाबा का जलाभिषेक करते हुए पूजा करते हुए अच्छे स्वास्थ्य हेतु प्रार्थना किया गया। अध्यक्ष के द्वारा वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर विशेष तैयारी करते हुए छोटे-छोटे बच्चों के बीच कॉपी,पेन,इत्यादि का वितरण किया।
संस्था अध्यक्ष ने बताया कि यह संस्था पूरे प्रदेश में व अन्य राज्य में निःशुल्क शिक्षित बनाने का अभियानको चलाया जाएगा ताकि सभी गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षित बनाया जाएगा।