श्री खाटू श्याम मंदिर के स्थापना उत्सव पर निशान यात्रा का आयोजन,भजनों पर झूमे भक्त

0
97
Oplus_131072

कानपुर। गुजैनी के अंतर्गत ए ब्लॉक स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर की स्थापना दिवस उत्सव के अवसर पर निशान यात्रा निकालते हुए रात्रि में प्रभु इच्छा तक श्री खाटू श्याम के जागरण का आयोजन भी किया गया। मुख्य पुजारी पंडित राजकुमार तिवारी ने बताया कि यह हमारा प्रथम कार्यक्रम है जिसमें श्री श्याम बाबा का अलौकिक श्रृंगार,इत्र वर्षा,अखंड ज्योति जलाकर,संकीर्तन,भगवान की झांकी व छप्पन भोग से स्थापना दिवस को बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है वही मंदिर में सुबह से ही दर्शन के लिए भक्तो को भीड़ लगी हुई है।
वही कानपुर से मानसी त्रिवेदी,प्रियातिवारी,अनुज अलबेला,अभिषेक शुक्ला,राज कश्यप सहित भजन गायकों ने बाबा श्याम के भजनों पर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
इस अवसर पर मुख्य पुजारी राजकुमार तिवारी,देव अग्निहोत्री,संजय तिवारी,राहुल तिवारी,विवेक तिवारी,अंकित तिवारी,सूरज विश्वकर्मा,चिराग सुखनानी,मृदुल निगम,मयंक ढींगरा,योगेश ढींगरा,कार्तिक वर्मा,आर्यन तिवारी,वरुण तिवारी आदि शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here