संवाददाता,घाटमपुर। साढ़ थाना क्षेत्र अमौर निवासी हाल मुकाम रहमपुर गांव निवासी 50 वर्षीय रामप्रसाद खेती किसानी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। घर पर पत्नी पुष्पा रहती थी, दोनो बेटे मनीष और सोनू सूरत में रहकर प्राईवेट जाब करते है। एक बेटी की शादी कई वर्ष पहले हो चुकी है। पत्नी पुष्पा ने बताया कि देर शाम रोज की तरह खाना खाकर घर से खेत में लेटने जाने के लिए कहकर निकले थे। बताया कि बीते दिनों अन्ना मवेशियों ने खेत में बोई पालक की फसल चर ली थी, जिसके लेकर वह कई दिनों से परेशान रह रहे थे। पत्नी ने बताया कि पति रामप्रसाद बटाई में खेत लेकर किसानी का काम करते थे। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने किसान का शव खेत में बने मचान पर पड़ा देखा तो परिजनों व पुलिस को घटना की सूचना दी। जानकारी मिलते ही मौके पर परिजन पहुंचे तो पास में डाई के साथ शराब और कोल्ड ड्रिंक्स की बोतल पड़ी मिली है। सूचना पार मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल पर जांच पड़ताल कराने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। दुखद घटना से परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है। घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि किसान के शव को पीएम के लिए भेजा गया है। घटना की जांच की जा रही है। रिपोर्ट के आधार पर आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।
पतारा बीडीओ रवि शंकर प्रधान ने बताया कि अन्ना मवेशियों की जानकारी मिली है, सचिव अभिषेक को अन्ना मवेशियों को पकड़वाकर स्थानीय गौशाला में भेजने के लिए कहा है।
