16 जून को गंगा दशहरा पर्व पर आनंदेश्वर धाम में महाआरती का होगा आयोजन

0
75
Oplus_131072

कानपुर।श्री माँ गंगा सेवा संस्थान(रजि०)द्वारा कानपुर प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। माँ गंगा सेवा संस्थान के अध्यक्ष के के दुबे ने बताया कि 16 जून 2024 रविवार को गंगा दशहरा के पावन पर्व पर काशी की तर्ज पर महाआरती का आयोजन आनंदेश्वर धाम परमठ में किया जा रहा है आपको विगत दो वर्षों से हमारी पंजीकृत संस्था गंगा दशहरा पर मां गंगा की महाआरती कराती रही है।महामंत्री अमित कुमार त्रिपाठी ने बताया कि बाबा आनंदेश्वर का भव्य श्रृंगार,शिव परिवार झांकियां व भजन संध्या का भी आयोजन होगा। कानपुर वासियों से अपील करते हुए कहा की आप सब भी ज्यादा से ज्यादा लोग सपरिवार सहित इस महाआरती में शामिल हो।वहीं मुख्य अतिथि के रूप में वर्तमान सांसद रमेश अवस्थी व शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।इस अवसर पर के. के. दुबे कार्यवाहक अध्यक्ष,अमित त्रिपाठी,संतोष गुप्ता कोषाध्यक्ष,धनराज सिंह सहमंत्री,संयोगिता तिवारी अध्यक्ष महिला आयोग आदि लोग मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here