कानपुर।बर्रा कानपुर स्थित फादर्स डे के उपलक्ष्य पर होटल रोजवुड में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। एम.डी. रजत चौहान ने बताया कि 16 जून 2024 दिन रविवार को पितृदिवस के अवसर पर एक हजार पेड़ वितरित किए जाने का संकल्प लिया है।
इस क्रम में कानपुर शहर की अनेकों स्थान पर एक हजार से अधिक पेड़-पौधे लगाए जाएंगे। जनहित के तहत इस तरह के अभियान रोजवुड कानपुर की ओर से पहले भी चलाये जा चुके हैं। इस बार भी *”फादर्स डे की यह पुकार,इस बार पेड़ लगाएं हजार”* पर समाज को जागरुक किया जा रहा है। शहर को हराभरा बनाने के लिए ऐसे प्रयास आगे भी किए जाएंगे। वही प्रशांत पांडे ने बताया कि जिस प्रकार एक पिता परिवार को चाय देता है उसका भरण पोषण करता है उसी प्रकार इस फादर्स डे के उपलक्ष्य में पिता रूपी वृक्ष को हर एक पिता के सम्मान में हमारी टीम द्वारा समाज को छाया प्रदान करेगा वही एक हजार पौधें नि:शुल्क भी बांटे जाएंगे। इस सामाजिक कल्याण में आगे बढ़कर साथ दें और आप अपने घर के सामने एक पेड़ अवश्य लगाए तथा फादर्स डे पर अपने पिता को गौरवान्वित महसूस करवाए और पिता रूपी पेड़ लगाए।
इस अवसर पर एम.डी रजत चौहान,जनरल मैनेजर प्रशांत पांडे,अतुल शुक्ला,रवि रत्नाकर आदि लोग मौजूद रहे।