कानपुर।कृति कला केंद्र एवं रिया क्रिएटिव सेंटर के द्वारा ग्रीष्मकालीन आर्ट एवं क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन इंपीरियल गैलेक्सी स्वरूप नगर कानपुर में आयोजित किया गया।पारुल अग्रवाल ने बताया कि यह तीन दिवसीय समर कैंप लगा हुआ है जिसमें पुराने सामान से कुछ नया बनाने का तरीका हम नि:शुल्क सिखाते हैं जहां प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रकार की चीजे बनाई जैसे टाई एंड ड्राई,टी-शर्ट मेकिंग,मोबाइल रंगोली,3D पेंटिंग्स,पेस्टल कलर पेंटिंग,चाबी होल्डर,कोस्टर आदि लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। उन्होंने बताया कि सिर्फ हवा को छोड़कर जो भी चीज हम लोग यूज नहीं करते फेक देते हैं उससे हम लोग कुछ नया बनाते हैं और आगे भी इस तरह की प्रदर्शनी आयोजित होती रहेगी। इस अवसर पर पारुल अग्रवाल,सुषमा अग्रवाल,समृद्धि,कृति,पिडी लाइट से विभोर श्रीवास्तव,संतोष सिंह,नीलम,प्रसिद्ध,श्रीया,प्रीति महेश्वरी,स्वाति,सीमा,आध्या,चाहत,मीता,प्राजंलि,रुचि,गौरी आदि लोग मौजूद रही।