बकरीद में शांति सुरक्षा बनाये रखने को लेकर पीस कमेटी की बैठक का किया गया आयोजन

0
56
Oplus_131072

फतेहपुर चौरासी उन्नाव थाना परिसर में आज हुई पीस कमेटी की बैठक में तहसीलदार रामआसरे ने कहा कि बकरीद आ रही है। जिसमें कुर्बानी का सिलसिला होगा और लोग आपसी भाईचारे का पैगाम देंगे। उन्होंने मंदिरों और ईदगाहों की साफ सफाई के निर्देश भी दिए।
तहसीलदार रामआसरे नें आज थाना परिसर में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में धर्मगुरुओं, ग्राम प्रधान तथा संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक में कहा कि बकरीद में परंपरागत रूप से जहां बकरों का बाजार लगता है, वहीं पर लगाया जाये । परंपरागत रूप से जहां नमाज और कुर्बानी होती है, वहीं पर की जाये उन्होंनें कहा कि किसी नई जगह कुर्बानी नहीं होगी। कुर्बानी के बाद जो अवशेष बचता है, उसके निस्तारण की विशेष व्यवस्था की जाए। नमाज स्थल ईदगाह और मस्जिदों पर साफ सफाई कराई जाए उन्होंने कहा कि कहीं पर नमाज सड़कों पर नहीं होगी। थानाध्यक्ष राजेश्वर त्रिपाठी नें नगर प्रशासन के लोगों से कहा कि मस्जिदों एवं ईदगाहों को जाने वाले रास्तों की साफ सफाई और बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए।उन्होनें कहा कि आने वाले त्योहार परंपरागत तरीके से ही मनाएं।उन्होनें बकरीद और जुमे की नमाज को लेकर लोगों से समस्याएं जानी और साथ ही बकरीद पर खुले में कुर्बानी न करने को हिदायत दी और कहा कि कुर्बानी सार्वजनिक स्थान पर नहीं होगी। बैठक में शाबिर अली,मोती पूर्व प्रधान,अवधेश, पवन पाल, राम गोपाल पाण्डेय, जुल्फिकार अली, मियां खान, अनुज दीक्षित, नितिन जैसवाल, आरिफ एवं राधेश्याम बाजपेई सभासद सहित करीब 2 दर्जन से अधिक प्रधान व सम्भ्रान्त लोग मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here