संदीप प्रजापति अमौली,फतेहपुर।विकास खण्ड आजमपुर गढ़वा गांव में तीसरे बड़े बुढ़वा मंगल पर हनुमान मंदिर में पूजन अर्चन कर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।भंडारे में गांव के सभी भक्तों व क्षेत्रीय राहगीरों को प्रसाद बाटा गया भंडारे के मुख्य आयोजक रमेश दिवाकर पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी सहित गांव के मनीष चौधरी, मुनीम,पप्पू,कामता,जयराम व गांव के अन्य समाज सेवियों ने भंडारे में अहम भूमिका निभाकर हजारों भक्तों को प्रसाद वितरण किया।सुबह 9 बजे से हनुमान मंदिर में भक्ति गीत भजन गाकर देर शाम तक भंडारे में हजारों भक्तों ने प्रसाद चख आनंद लिया।