संदीप प्रजापति अमौली,फतेहपुर।लोकसभा में एतिहासिक जीत दर्ज होने पर समाजवादी कार्यकर्ताओं ने विशाल मिष्टान भंडारा का कार्यक्रम किया।49-लोकसभा फतेहपुर सीट पर प्रत्याशी नरेश उत्तम पटेल के विजयी होने एवं एतिहासिक जीत पर समाजवादी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को सभी को हार्दिक बधाई दी। साथ ही अमौली कस्बे स्थित खजुहा तिराहे में पंडाल लगाकर भंडारा कर मिष्ठान वितरण किया। कार्यक्रम का आयोजन अमौली जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बृजेश पटेल उर्फ गब्बर सिंह द्वारा तिराहे में आने-जाने वाले राहगीरों को मिष्ठान व ठंडा जल वितरण किया। जहां लोगों ने जीत के लड्डू खाकर सांसद सहित सभी पदाधिकारियों को बधाई दी। कई घंटों कार्यक्रम चलने पर हजारों की संख्या में लोगों ने लड्डू खाकर खुशी जाहिर की। इस मौके पर अमौली जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बृजेश पटेल उर्फ गब्बर सिंह, बिरनई प्रधान श्री कान्त उत्तम, लोकेंद्र सूर्यवंशी, अमित वर्मा, प्रधान अरविंद उमराव,पूपू यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल हुए।