कानपुर।श्री बाला जी भक्त परिवार समिति (पंजी) के द्वारा श्री बालाजी महाराज पटकापुर वाले जी का आठवां श्री बालाजी वार्षिक महोत्सव गीतांजलि पैलेस मॉल रोड में आयोजित किया गया दोपहर को हवन,पूजन के बाद छप्पन भोग लगा। वही मंदिर मंहत अनुभव पांडेय ने बताया कि संकट मोचन श्री बालाजी महाराज के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्त आज यहां मौजूद हुए हैं जहां विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया उन्होंने बताया कि श्री बालाजी महाराज पटकापुर वाले के दर्शन करने से लोगों के सभी कष्ट दूर होते हैं वही जो भी भूत प्रेत बाधा से पीड़ित है वह यहां पर आकर अपनी अर्जी लगा सकते है। वही बाबा की अलग-अलग झाकियों से सभी भक्तगण मंत्र मुग्ध हो गए हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम से श्री बालाजी महाराज का महोत्सव मनाया जा रहा है जहां शहर के गणमान्य उपस्थित रहते हैं आए हुए सभी अतिथियों का समिति ने श्री बालाजी महाराज का स्मृति चिन्ह और पटका पहनकर सम्मानित किया। श्री खाटू श्याम व श्री बालाजी महाराज के भजनों पर भक्त घूमने को मजबूर हो गए।
भजन गायक मुकुल बंधु,धर्मेंद्र पांडे,कुमार संदीप,सुनील स्नेही,गुड़िया सलोनी,शरद मिश्रा,अंकित बालाजी,मनोज मौजी,पं प्रांशु पांडेय ने अपने-अपने भजनों से सभी को खूब झुमाया वही इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी व सदस्य गण मौजूद रहे।