उन्नाव।अज्ञात चोरों ने बांगरमऊ नगर के मदीना मार्केट स्थित एक दुकान के ताले काट दिए और दुकान में रखे करीब तीन दर्जन मोबाइल सेट चोरी कर भाग निकले। चोरी गए मोबाइलों की कीमत करीब पांच लाख रुपए बताई गई है।मोहल्ला नौनिहाल गंज निवासी जुबेर पुत्र जहूर द्वारा कोतवाली पुलिस को सौंपी गई तहरीर में कहा गया है कि नगर के उन्नाव हरदोई मार्ग स्थित मदीना मार्केट में उसकी मोबाइल सेट बिक्री की दुकान है। बीते गुरुवार को देर शाम वह अपनी दुकान के शटर में ताले डालकर अपने घर चला गया था। रात के समय अज्ञात चोरों ने शटर के ताले काट दिए। चोर दुकान में रखे करीब तीन दर्जन एंड्रॉयड मोबाइल सेट चोरी कर भाग निकले। आज सुबह दुकान पहुंचने पर मालिक को शटर के ताले कटे देखकर उसे घटना की जानकारी हो सकी। मोबाइल सेट चोरी करते समय चोर की फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। तहरीर मिलते ही पुलिस ने मौके की जांच की। पुलिस चोरों का सुराग लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरा खंगालने में जुटी है।