वट सावित्री पूजन के अवसर पर नर सेवा नारायण सेवा” के संस्थापक भाजपा नेता विमल द्विवेदी जी ने सुहागिनों से रोपित कराये बरगद के 108 पौधे, दिलाई पर्यावरण संरक्षण की शपथ

0
88
Oplus_131072

उन्नाव।बिगत कई वर्षो से पर्यावरण संरक्षण की मुहिम चला रहे “नर सेवा – नारायण सेवा ” के संस्थापक लोकप्रिय समाजसेवी विमल द्विवेदी के नेतृत्व में उनकी पत्नी अनीता द्विवेदी व संस्था के पदाधिकारियो द्वारा वट पूजन अमावस्या के अवसर पर वट पूजन कर 108 पौधों में कुछ पौधे सुहागनियो द्वारा रोपित कराये गए। बाकी अलग -अलग बस्तियों में महिलाओं को वितरित कर विमल द्विवेदी ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। इसी के साथ ही सभी सुहागिन महिलाओं को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि इस व्रत का धार्मिक महत्व तो है ही साथ ही पर्यावरण संरक्षण के प्रति हमारी संस्कृति की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता हैं। इस मौके पर नीतू सक्सेना, मधु मिश्रा , राम सखी अवस्थी, पूजा सक्सेना, एकता शर्मा,प्रतिष्ठा मिश्रा ,नीतू सिंह सेंगर , हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक अजय त्रिवेदी ,परिमल मिश्रा ,सुरेश सेंगर , योगेंद्र तिवारी मनीष अवस्थी,विकास सिंह सेंगर ,अभिषेक तिवारी. राकेश राजपूत आदि पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहेI


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here