कानपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वूमेन एम्पावरमेंट वेलफेयर सोसाइटी संस्था द्वारा कानपुर मेडिकल कॉलेज के जच्चा-बच्चा विभाग में वृक्षारोपण किया गया। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संस्था की संस्थापक डॉ प्रतिभा मिश्रा ने लोगों को जागरूक किया कि ग्लोबल वार्मिंग से बचने के लिए हम सभी को पेड़ लगाने के साथ उनका रख रखाव भी करना है तथा अपने पर्यावरण को सुरक्षित भी रखना है। पहले से लगे वृक्षों को काटने से बचने के लिए लोगों से सहयोग की अपील करते हुए पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई। वृक्षारोपण कार्यक्रम में सिविल डिफेंस से स्टाफ अधिकारी ददन मिश्रा,संस्था से डॉ अंशु,आभा, अमित,वंदना,विनीता,ममता, रुचि,रानू,विभा,खुशबू,किरन, आरती कुमकुम,मेडिकल कॉलेज से डॉ बंदना,डॉ शैली,डॉ सीमा,डॉ नीना,डॉ दीपक,डॉ सुचिता,डॉ सुगंधा,डॉ शेफाली,विशाल,डॉ शालिनी,डॉ प्रज्ञा आदि उपस्थित रहे।