तहसील परिसर में किया गया व्रक्षारोपण

0
52

उन्नाव।विश्व पर्यावरण दिवस पर आज बांगरमऊ के आरडीएस ग्रुप आफ स्कूल्स द्वारा ”मिशन जल: वृक्ष: संरक्षण:” अंतर्गत तहसील परिसर में वृक्षारोपण किया गया और साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों के नेतृत्व में तहसील परिसर से विद्यालय तक छात्र छात्राओं की जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया। इधर क्षेत्रीय विधायक श्रीकांत कटियार ने नगर स्थित आरडीएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल परिसर में ”मिशन जल: वृक्ष: संरक्षण:” कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में पुलिस क्षेत्राधिकारी अरविंद चौरसिया और कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार भी शामिल हुए।

स्थानीय आरडीएस मेमोरियल स्कूल के कार्यक्रम में प्रबंधक प्रमोद कुमार सैनी ने सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह के रूप में वृक्षों की पौध भेंटकर उनका अभिनंदन किया। उन्होंने वृक्षों को देवता स्वरूप बताते हुए वादा किया कि वृक्षारोपण अभियान अंतर्गत आगामी 5 वर्षों के दौरान क्षेत्र में करीब 10 हजार छायादार एवं फलदार वृक्षों की पौध का रोपण किया जाएगा। जिनकी देखभाल की जिम्मेदारी भी विद्यालय परिवार की रहेगी। विधायक कटियार ने उपस्थित छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों से प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने हेतु पेड़ों को रोपित करने और उनके संरक्षण की अपील की
पुलिस क्षेत्राधिकारी चौरसिया ने नगर को पॉलिथीन मुक्त बनाने हेतु छात्र छात्राओं को जागरूक किया। उन्होंने प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण पर विशेष बल दिया। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रबंधक रजनी सैनी व प्रधानाचार्य सुमन राय सहित विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्रा–छात्राएं शामिल रहीं।
उधर नगर के सण्डीला रोड स्थित आर एस पब्लिक स्कूल एवं आर एस डिग्री कॉलेज में पर्यावरण दिवस के अवसर स्कूल के बच्चों एवं स्टाफ द्वारा वृहद वृक्षारोपण किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक रिज़वान अहमद द्वारा वृक्षारोपण करके किया गया। इस अवसर पर प्रबंधक ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा पर्यावरण दिवस हर साल 5 जून को सयुंक्त राष्ट्र महासभा की पहल पर पूरे विश्व में मनाया जाता है इसका मुख्य उद्देश्य आने वाली पीढ़ियों एवं बच्चों के लिए एक बेहतर, स्वक्ष एवं सुरक्षित पर्यावरण सुनिश्चित करना है और ये तभी सम्भव होगा जब प्रत्येक नागरिक पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझेगा, हम स्वक्षता अभियान, वृक्षारोपण, ऊर्जा संरक्षण आदि उपायों के माध्यम से अपने पर्यावरण को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं, इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य संतोष कुमार, अंजू बाजपेई सहित समस्त स्टाफ एवं कॉर्डिनेटर आमिर अहमद उपस्थित रहे।उधर गंजमुरादाबाद में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आज नगर पंचायत द्वारा कार्यालय परिसर में स्थित वंडर पार्क, हितेषी स्मारक स्थल, व एम आर एफ सेंटर सहित कई स्थानों पर पौधा रोपण कराया गया। उसके बाद पर्यावरण जागरूकता गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। पर्यावरण जागरूकता गोष्ठी को संबोधित करते हुए फजलुर्रहमान ने कहा कि वर्षा ऋतु पास है हम सबको ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए जो हमें निशुल्क ऑक्सीजन देते हैं। उन्होंने कहा कि प्रकृति के बिना मानव जीवन खत्म हो जाएगा। इस बात से भली-भांति परिचित होते हुए भी लोग प्रकृति और पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं। पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव के कारण दुनिया विनाश की ओर जा रही है। मौसम में होता बदलाव इसका एक संकेत है। अत्यधिक बढ़ते तापमान का एक कारण ग्लोबल वार्मिंग है जो मानव जीवन को बहुत नुकसान पहुंचा सकता है। रहमान ने कहा कि ऐसे में पर्यावरण के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करके प्रकृति को हो रहे नुकसान को रोका जा सकता है। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आप भी पर्यावरण संरक्षण की ओर पहल कर सकते हैं। अपने आसपास के लोगों, करीबियों, दोस्तों या रिश्तेदारों को भी पर्यावरण दिवस के जागरूक संदेश भेजकर पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रोत्साहित करें। इस मौके पर अध्यक्ष प्रतिनिधि मोहम्मद कामिल कुरैशी व स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर संदीप कुमार रस्तोगी उर्फ़ गोपाल सहित नागरिकों के साथ ही कार्यालय स्टाफ भी मौजूद रहा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here