बकरी चोरों ने पशु पालक पर किया धारदार हथियार से हमला इलाज के दौरान मौत

0
63
Oplus_131072

उन्नाव।फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के एक गांव में बीती रात बकरी चुराने आए अज्ञात वाहन सवार चोरो ने पशु पालक पर जानलेवा हमला कर उसे वाहन से कुचल दिया।जानकारी पर परिजन घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए।जहाँ डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना पर पहुंची थाना पुलिस घटना की पड़ताल में जुट गई है।फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र की ग्रामपंचायत झूलूमऊ के मजरा ग्राम कोरटखेड़ा निवासी लगभग चालीस वर्षीय बाबूलाल स्वo हीरा गौतम मंगलवार की रात घर के बाहर सो रहा था।तभी देर रात एक वाहन से आए अज्ञात चोर दरवाजे पर बंधी उसकी बकरियों को खोलकर अपने वाहन में लादने लगे। दो बकरियो को अपने वाहन में लाद चुके चोरों की आहट सुन कर जागे बाबूलाल ने चोरों का विरोध शुरू कर दिया।ग्रामीणों के अनुसार बाबूलाल के विरोध करने पर एक चोर ने बाबूलाल के कंधे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।जिससे वह जमीन पर गिर गया।जिसके बाद चोर बाबूलाल को अपने वाहन से कुचलते हुए भाग गए।प्रत्यक्ष दर्शियो के अनुसार चोरों के वाहन में फंसकर बाबूलाल कई मीटर तक घिसटता चला गया। जानकारी होने पर घर पर मौजूद बाबूलाल की पत्नी ग्रामीणों के सहयोग से उसे सी एच सी ले गई। जहां चिकित्सक ने बाबूलाल की गंभीर हालत देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जिला अस्पताल में इलाज के दौरान बाबूलाल ने दम तोड़ दिया।बाबूलाल की मौत की खबर मिलते ही परिजनो में कोहराम मच गया।मृतक अपनी माता पिता की पांच संतानों में तीसरे नंबर का था।मृतक का विवाह बीते लगभग बारह वर्ष पूर्व क्षेत्र के ग्राम बूलापुर निवासी सविता के साथ हुआ था।वह अपने पीछे पत्नी समेत मां रामदेवी नौ वर्षीय पुत्री सीफा सात वर्षीय पुत्र विनीत पांच वर्षीय पुत्र आदर्श को रोता बिलखता छोड़ गया है।सूचना पर गांव पहुंची थाना पुलिस ने तमाम साक्ष्यों को एकत्र कर घटना के अनावरण में जुट गई है।

मृतक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here