मोदी की मुहिम में रोड़ा अटकाने वाले होंगे चिन्हित: साध्वी

0
43
Oplus_131072

फतेहपुर।भाजपा उम्मीदवार व दो बार से यहां की सांसद रहीं साध्वी निरंजन ज्योति ने अपनी हार को लेकर भितरघात पर हमला बोला। उन्होने कहा कि मोदी की मुहिम में जिन्होने रोड़ा अटकाया है वह सारे लोग चिन्हित किए जाएंगे। उन्हें साढ़े चार लाख वोट मिले हैं। जिसके लिए वह कार्यकर्ता, पदाधिकारी और मतदाता का आभार व्यक्त करतीं हैं। उनका कहना रहा कि उन्हें पंद्रह दिन से लग रहा था कि जरूर कुछ गड़बड़ है। उन्होने संविधान को

मीडिया से रूबरू रनर उम्मीदवार साध्वी निरंजन ज्योति।

लेकर अपनी राय शुमारी व्यक्त करते हुए कहा कि संविधान से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती। शायद यह बात जनता ठीक से समझ नहीं सकी। साध्वी ने कहा कि भले ही वह चुनाव हार गई हैं, लेकिन उनका लगाव सीधे इस जिले से रहेगा। सरकार हमारी ही बननी है। इस मौके पर खागा विधायक कृष्णा पासवान, पूर्व जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा भी मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here