केंद्रीय राज्यमंत्री ने कामदगिरि आटो मोबाइल्स का किया उद्घाटन,प्रोपराइटर ने अतिथियों को माला पहनाकर किया स्वागत

0
68
Oplus_131072

फतेहपुर।खागा नगर के जीटी रोड रानी चंद्रप्रभा डिग्री कालेज के समीप स्थित टैफे फर्ग्यूसन ट्रैक्टर के कामदगिरि आटो मोबाइल्स का उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में किसानों ने भी हिस्सा लिया। जिन्हें उपस्थित कंपनी के अधिकारियों ने जुताई से संबंधित विभिन्न जानकारियां भी दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिले की सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, विशिष्ट अतिथि खागा विधायक कृष्णा पासवान ने हिस्सा लिया। विधि-विधानपूर्वक आटो मोबाइल का फीता काटकर केंद्रीय राज्यमंत्री ने शुभारंभ किया। इससे पूर्व प्रतिष्ठान के स्वामी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप गर्ग ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। उद्घाटन के अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि इस प्रतिष्ठान के खुल जाने से खागा तहसील क्षेत्र के

कामदगिरि आटो मोबाइल्स का फीता काटकर शुभारंभ करतीं केंद्रीय राज्यमंत्री।

किसानों को अब टैफे फर्ग्यूसन ट्रैक्टर खरीदने के लिए शहर की ओर रूख नहीं करना पड़ेगा। उन्होने प्रोपराइटर के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उधर प्रोपराइटर श्री गर्ग ने कहा कि किसानों को प्रतिष्ठान में विशेष छूट प्रदान की जाएगी। टै्रैक्टरों की बेहतर सर्विस देना उनका मुख्य उद्देश्य है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल, मुन्ना सिंह, ओम प्रकाश गिहार, चेयरमैन गीता सिंह, कंपनी के सीनियर डीजे मिस्टर विवेक बोहरा, शाश्वत गर्ग, प्रकाश गुप्ता, मणि गुप्ता, अभिनय यादव, पवन अग्रहरि, काली शंकर मामा, मो. शमी, मो. इमरान, रवि तिवारी, मो. आसिफ एवं अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here