स्वंतत्रता संग्राम सेनानी आश्रितो की हुई बैठक

0
74
Oplus_131072

उन्नाव।बांगरमऊ क्षेत्र के ग्राम भुलभुलिया खेड़ा स्थित स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय साहबलाल द्विवेदी के स्मारक स्थल पर आज रविवार को स्वतंत्रता सेनानी आश्रितों की बैठक हुई। बैठक में सभी सेनानी परिवारों को राष्ट्रीय परिवार घोषित कराने हेतु एकजुट होकर आवाज उठाने की अपील की गई।


बैठक में ग्राम मेथी टीकुर के विख्यात स्वतंत्रता सेनानी एवं कवि स्वर्गीय गया प्रसाद शुक्ल निर्भीक के पुत्र बार एसोसिएशन उन्नाव के पूर्व अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार शुक्ल ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में वर्षों तक जेल की कठोर सजा भुगतने और भारत को आजाद कराने के लिए अपना सबकुछ न्यौछावर करने वाले वीर सपूतों के परिवार आज सरकारी उपेक्षा के चलते गुमनामी की स्थिति में जा पहुंचे हैं। केंद्र और प्रदेश सरकारों को जगाने के लिए अब स्वतंत्रता सेनानी आश्रितों के संगठन को मजबूत कर अपने स्वाभिमान और सम्मान के लिए पुरजोर आवाज बुलंद करना है।
ग्राम हफीजाबाद निवासी विख्यात स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष पंडित भूपेंद्र नाथ शुक्ल एडवोकेट के पौत्र शशांक शेखर शुक्ल ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए अब भविष्य में प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को स्वतंत्रता सेनानी आश्रितों के स्मारक स्थलों पर बैठक होगी। सर्व सम्मति से तय हुआ कि अगली बैठक आगामी दिनांक – 07 जुलाई दिन रविवार को ठीक 10 बजे ग्राम हफीजाबाद में आयोजित की जायेगी। अंत में सभी आश्रितों द्वारा साहबलाल द्विवेदी, सूरज प्रसाद मिश्रा, गया प्रसाद शुक्ल निर्भीक, क्षेत्रपाल सिंह, रुद्र नारायण दीक्षित, सेवाराम व दुर्गा प्रसाद पाल स्वतंत्रता सेनानियों के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। बैठक की अध्यक्षता स्नेहलता त्रिपाठी तथा संचालन शैलेन्द्र कुमार शुक्ल ने किया। बैठक में स्नेहलता त्रिपाठी , शैलेन्द्र कुमार शुक्ल एडवोकेट, शशांक शेखर शुक्ला , जगदीश प्रसाद दीक्षित, विपिन कुमार द्विवेदी, विनय कुमार द्विवेदी, वंश गोपाल मिश्रा, नरेश कुमार द्विवेदी, गरिमा दीक्षित, हरिशरण, उत्सव द्विवेदी, लक्ष्मी नारायण द्विवेदी व पप्पू पाल आदि सेनानी आश्रितों ने भाग लिया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here