उन्नाव।दही क्षेत्र स्थित मतगणना स्थल 4 जून को मतगणना होनी है। जिसको लेकर सभी पार्टियां अपने पार्टी के एजेंट को वहा पर ड्यूटी पर लगाए हुए है, की वहा किसी प्रकार की कोई भी बेमानी न हो सके। मतगणना से पहले आज ट्राईरन कराया गया है जिसको लेकर मतगणना स्थल की व्यवस्था को देखने अचानक सपा प्रत्याशी अन्नू टंडन पहुंची और उन्होंने अंदर खड़ी अधिकारियों की गाड़िया देख कर अधिकारियों से इस की नाराज़गी जताई है। बता दे की 4 जून को दही क्षेत्र स्थित औधोगिक क्षेत्र में मतगणना होनी है। जिसको लेकर आज ट्राईरन कराई गई है। इसी बीच में मतगणना स्थल पर अचानक सपा प्रत्याशी अन्नू टंडन पहुंच गई। मतगणना स्थल पहुंच कर सपा प्रत्याशी अन्नू टंडन ने मीडिया से बात करते हुए कहा की मुझे एक चिट्ठी मिली थी की आज ट्राई रन होना है। और कैसी काउंटिंग होगी ये बताया जाएगा। तो मैं देखने आई थी की पूरे निज़ाम को ताकि मैं जान सकू की क्या हो रहा है। और कैंडिडेट का ये हक भी होता है की वो जाने सब कुछ तो सब हम यहां सब जानने समझने आई थी। देखिए अभी तैय्यारी पूरी नही हुई है गर्मी बहुत है अंदर मिर्ज़ापुर की कहानी सुनी है सबने तो इस हालात में थोड़ा सा रिक्वेस्ट की है। की हमारे जितने आधिकारी है एजेंट है। वो काम करेगें इतना बड़ा यहां काउंटिंग का होना है। तो गर्मी तो बहुत ज़्यादा है यहां तो ये मन में थोड़ा परेशानी रही की जो मैने बताई है। तो उनके लिए पानी और इलेक्ट्रल की व्यवस्था रहे। बस यहीं है इसको आप बड़ी परेशानी बोलिए चाहे नार्मल परेशानी बोलिए। आरओ एआरओ एजेंट जो होता है उसके लिए टेबल की व्यवस्था हो क्योंकि वो गोद में रख कर कैसे काम करेगा। तो ये छोटी मोटी चीजे है।