उन्नाव।उत्तर प्रदेश में लगातार दबंग भूमियों का अवैध कब्जा करने का सिलसिला लगातार जारी है लेकिन शासन प्रशासन पूरी तरह से भू माफिया पर अंकुश लगाने में नाकाम नजर आ रहा है।उन्नाव नगर पालिका के अंतर्गत वार्ड नंबर 25 दरोगा बाग लोधनहार उन्नाव माइनर जो नहर विभाग की संपत्ति है उस नहर विभाग की संपत्ति पर प्लाटिंग करने वाले जगह-जगह पर अपनी संपत्ति समझ कर नहर पर छोटा सा पाइप डालकर नहर को पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया है यानी नहर को बंद कर दिया है जिससे नहर का पानी नहर से उपनाकर कच्चे मार्गों और खाली प्लाटों पर भर जाता है जिससे नगर वासियों को आवागमन करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन नहर विभाग पूरी तरह से बेखबर है। वहीं पर कई खेत मालिकों ने भी नहर विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा जमाए हुए हैं उन्नाव माइनर के अगल-बगल नहर विभाग की 20,20 फुट का इधर-उधर मार्ग है लेकिन खेत मालिकों ने उन्नाव माइनर पट्टी नहर विभाग की संपत्ति मार्ग पर अपना कब्जा जमाए हुए हैं नगर वासियों के मना करने पर खेत मालिक अपने पूर्वजों की जाकिर बताते हैं लेकिन नहर विभाग के अधिकारी आते हैं और देखकर चले जाते हैं उन अवैध कब्जाधारियों पर कोई भी कार्यवाही नहीं करते हैं लेकिन ऐसा क्यों क्या नहर विभाग के आला अधिकारी अवैध कब्जा करने वालों से मिले हुए हैं। उन्नाव माइनर मार्ग पर कई दबंग व्यक्तियों ने अवैध कब्जा कर रखा है रामनारायण पुत्र जोधा लोधनहार कल्लू लोधनहार, शिवलाल गंगुखेड़ा, शादाब दूधवाला, नाजिम नट और नईम मुला ने नहर विभाग के मार्ग पर अवैध तरीके से अतिक्रमण फैलाकर अपना अवैध कब्जा जमाए हुए नगर वासियों के मना करने पर भी अवैध कब्जाधारी अपना कब्जा ना छोड़ने में नाकाम दिखाई दे रहे हैं लेकिन नहर विभाग के आला अधिकारी चैन की नींद सोए हुए हैं।