रिटायरमेंट होने पर संतोष कुमार रावत को ऑर्डिनेंस पैराशूट फैक्ट्री कर्मियों ने नम आंखों से विदाई दी

0
56
Oplus_131072

उन्नाव।आज शुक्लागंज निवासी संतोष कुमार रावत जो कि कई वर्षों से ऑर्डिनेंस पैराशूट फैक्ट्री में कार्यरत थे। इन्होंने पूरी ईमानदारी के साथ अपना कार्य किया। फैक्ट्री के सभी कर्मचारी इनसे काफी खुश रहते थे यह शुक्लागंज कृष्णा नगर में रहते हैं।वह ऑर्डिनेंस पैराशूट फैक्ट्री में इलेक्ट्रीशियन के पद पर कार्यरत थे। आज इनका रिटायरमेंट हुआ है तो फैक्ट्री के बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने इनको नम आंखों से विदाई दी। इन्होंने फैक्ट्री में निष्ठा व ईमानदारी से कार्य किया और आज इनको कर्मचारियों ने माला पहनकर स्वागत किया और यह भी कहा कि हमारा एक साथी आज हमारे बीच से जा रहा है। इन्होंने निष्ठा और ईमानदारी से हमेशा कार्य किया।इसी कड़ी में आजाद हॉस्पिटल के मालिक श्रवण कुमार पांडे ने संतोष कुमार रावत जी को माला पहनकर स्वागत कर कहा कि आप से मुझे सीख मिली है कि ईमानदारी का फल हमेशा मीठा होता है और ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। आजाद हॉस्पिटल के कर्मचारियों ने भी संतोष कुमार रावत जी को माला पहनकर स्वागत किया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here