जमीनी विवाद में युवक की हत्या, 08 नामजद सहित 09 के खिलाफ हत्या का आरोप

0
54
Oplus_131072

फतेहपुर। जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के गड़रियनपुरवा निवासी प्रमोद पुत्र रामगोपाल की शहर के शिवदास सहित आठ लोगों ने धोखाधड़ी करके जमीन लिखवा ली थी। जब मृतक ने बैनामा निरस्त करने की कार्रवाई करने की बात कही तो विपक्षी लोगों ने ऐसा न करने की बात कहते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। मृतक की पत्नी अनीता देवी ने आरोप लगाते हुए बताया की विगत 28 मई को जमीनी विवाद के चलते साजिश कर साथ ले जाकर युवक की हत्या कर शव को गांव के बाहर फेंक फरार हो गये। गांव के लोगों ने मृतक के परिवार को घटना की जानकारी दी। जब तक पारिवारिकजन मौके पर पहुँचते तब तक आरोपी हत्यारे भाग चुके थे। परिजनों ने 112 के जरिए पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई है। वहीं मृतक के परिजनों ने जमीनी विवाद के विपक्षी आठ लोगों के साथ एक अन्य अज्ञात साथी के खिलाफ साजिश व धोखाधड़ी कर हत्या कर आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here