प्रेमनगर,फतेहपुर।ज्वैलर्स की दुकान से लाखों के जेवरों की टप्पेबाजी हो गई। ज्वैलर्स ने करीब लगभग 25 ग्राम सोने के जेवर पार होने की तहरीर दी है। सूचना मिलते ही पुलिस ने आनन फानन घटना स्थल पहुंची। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के प्रेमनगर कस्बा के भादर रोड पर रौनक़ ज्वैलर्स घर के नीचे ज्वैलरी की दुकान खोल रखी है। दीपू सोनी ने बताया कि दुकान में सुबह नाबालिग बेटा रौनक़ बैठा था। इस दौरान दो लोग चकमा देकर लगभग पचीस ग्राम सोने के जेवर उठा ले गए। उनके दुकान आने पर घटना का पता लगा। दीपू सोनी ने तहरीर देकर बताया

कि जेवर देखने के लिए उन्होंने मांगे। बेटे का ध्यान भटका कर जेवर भरे दो डिब्बे उठा ले गए। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में दो लोगों के चेहरे दिखे हैं। दोनों दुकान के भीतर आये और एक बैठा व्यक्ति और एक खड़ा व्यक्ति भी दिखा। थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि घटना घटित हुई है, सीसी टीवी के आधार पर कई पहलुओ से जांच की जा रही है। जल्द ही शिनाख्त के बाद खुलासा किया जायेगा।