समाजसेवी व पत्रकार अनवर हुसैन के जन्म दिन पर बधाई देने वालों का लगा तांता

0
62
Oplus_131072

संवाददाता कानपुर।सामाजिक संस्था द्वारा समाज के गरीब,पिछड़े व उपेक्षित वर्ग की आवाज़ बुलंद करने वाले प्रसिद्ध समाजसेवी व वरिष्ठ पत्रकार अनवर हुसैन के जन्मदिन पर उनके शुभचिंतकों द्वारा बधाई देने का तांता लगा रहा। जाजमऊ सहित आस पास के क्षेत्र में सेवाभाव की अनूठी मिसाल कायम कर अनवर हुसैन अपने सरल स्वभाव सादगी भरी जीवन शैली के कारण ईष्ट,मित्रों व शुभचिंतकों के बीच वे मामू के रूप में भी खासे लोकप्रिय हैं। उनके जन्मदिन के अवसर पर उन्हे बधाई देने वालों में पत्रकार,अधिकारी,समाजसेवी सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता आदि थे।उनके प्रशंसकों का कहना है कि अनवर मामू सेवाभाव, सौहार्द व भाईचारा कायम रखने में सेतु के समान भूमिका निभाने के लिए दूर दूर तक प्रसिद्ध हैं।ईद,बकरीद के त्योहारों सहित जाजमऊ क्षेत्र में बेहद अहम बुज़ुर्ग शक्सियत हज़रत मकदूम शाह आला का उर्स मुबारक व मुहर्रम,चेहल्लम हो या होली,दिवाली,शिव रात्रि,सावन के सोमवार का अवसर हो अनवर हुसैन सदैव शांति दूत की अग्रणी भूमिका निभाने वाले योद्धाओं में जाने जाते हैं। एक ओर वे जहां हज़रत मकदूम शाह आला के उर्स में जुटने वाली लाखों जायरीन की भीड़ को नियंत्रित करने में अपनी संस्था के माध्यम से अहम भूमिका निभाने का काम करते हैं वहीं दूसरी ओर शिवरात्रि व सावन के प्रत्येक सोमवार को सामाजिक संस्था के कैंप द्वारा सिद्धनाथ घाट पर श्रद्धालों को पानी व प्रसाद आदि का वितरण करते हुए देखे जा सकते हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here