संवाददाता,घाटमपुर।बिधनू थाना क्षेत्र के डहरीपुरवा गांव निवासी जितेंद्र ने बताया कि खेती किसानी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते है। घर में पत्नी मीरा दो बेटियां अनन्या, निष्ठा व बेटा ध्रुव के साथ छत पर सो रही थी। देर रात घर के बगल में खाली पड़े प्लाट में रखी ईटों के सहारे छत पर चढ़े अज्ञात चोरों ने जीने के सहारे घर के भीतर दाखिल हुए। चोरों ने कमरे में रखे बक्से का ताला तोड़कर 13 हजार रुपए की नगदी समेत लाखों के जेवरात चोरी कर ले गए,जिसके बाद चोरों ने पड़ोस में रहने वाले सुरक्षाकर्मी शिवबरन सिंह ने बताया कि वह एक निजी फर्म में सुरक्षाकर्मी का काम करते है। शिवबरन ड्यूटी पर था, घर पर पत्नी अनीता अपने दोनों बेटे आशीष व अतुल के साथ। छत पर सो रही थी। देर रात जीने के रास्ते से घुसे चोरों ने कमरे का ताला तोड़ते हुए अंदर रखे चालीस हजार रुपए की नगदी समेत लाखो रुपए के कीमत के जेवरात चोरी कर ले गए है। पत्नी ने घटना की सूचना पति को फोनकर दी। पति ने बिधनू थाने पहुंचकर मामले में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। सूचना पर पहुंची बिधनू पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। जल्द मामले का पर्दाफाश किया जायेगा।