पड़ोसी ने प्लॉट की सफाई कर, कूड़े में लगाई आग, कूड़े की चिंगारी से पड़ोसी की गृहस्थी जलकर खाक

0
56
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर। सजेती कस्बा बरीपाल रोड शराब ठेके के पास गांव किरार निवासी बाबूराम ने शुक्रवार सुबह साढ़े 11 बजे अपने खाली पड़े प्लॉट में साफ सफाई करवाकर कूड़े के ढेर में आग लगा दी जिससे पड़ोस में रहने वाले गफ्फार मियां के घर में कूड़े की आग की चिंगारी से आग लग गई ऊंची लपटें देख पड़ोसी इकठ्ठा होकर आस पास के हैंडपंप,समरसेविल से आग बुझाने लगे सूचना पर मौके पहुंची सजेती पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी मौके पहुंची फायर ब्रिगेड ने लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत से आग में काबू पाते,तब तक गफ्फार के घर में रखा लगभग एक लाख का शटरिंग का सामान सहित बकरे की बिक्री 25 हजार नकद, 9 कुंतल गेहूं विशात खाना का सामान जिसकी कीमत लगभग 50 हजार, 30 हजार के खिलौने इनवर्टर बैटरा छोटा हाथी लोडर के रखे दो नए टायर,भूसा सहित कपड़े सहित लगभग साढ़े तीन लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया। इंस्पेक्टर सजेती ब्रजमोहन सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंच कर फायर ब्रिगेड की मदद से एक घंटे बाद आग में काबू पर लिया है मौके पर पहुंचे राजस्व कर्मियों ने भी जांच की है


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here