फतेहपुर।ललौली थाना क्षेत्र के बहुआ कस्बे के शांतीनगर मुहल्ला स्थित एक मोबाइल शाप में 06 फरवरी को हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए इसमें शामिल एक शातिर को मुखबिर की सूचना पर कंजरनडेरा मोड़ के समीप से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 23 मोबाइल फोन के अलावा दो किलो गांजा व 3700 रूपए भी बरामद किए हैं। पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने बताया कि 06 फरवरी को मो. अरमान अली निवासी शांतीनगर बहुआ ने ललौली थाने में सूचना दिया कि रात में उसकी मोबाइल शाप में चोरों ने दीवार तोड़कर 42 एंड्राइड मोबाइल चोरी कर लिए हैं।
पत्रकारों से वार्ता करते एएसपी विजय शंकर मिश्र एवं पकड़ा गया शातिर चोर।
सूचना पर मुकदमा पंजीकृत कर उपनिरीक्षक सुमित नारायण तिवारी विवेचना कर रहे थे। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद फोटो को पंपलेट में छपवाकर एवं आस-पास के लोगों को फुटेज दिखाकर शिनाख्त की गई तो उसका नाम छत्रपाल उर्फ बटेरा पुत्र स्व. जुगराज केवट निवासी जरौली थाना असोथर प्रकाश में आया। जिसको मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कंजरनडेरा मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी के 23 मोबाइल फोन, एक सब्बल, दो किलो गांजा व 3700 रूपए बरामद किए हैं। पुलिस ने उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया। एएसपी ने बताया कि पकड़ा गया छत्रपाल उर्फ बटेरा शातिर किस्म का अपराधी है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक मुकदमें पंजीकृत हैं। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक तारकेश्वर राय मय टीम शामिल रहे।