लुटेरों के साथ पुलिस की मुठभेड़, तीन गिरफ्तार एक माह पूर्व सराफा व्यवसायी के साथ हुई थी लूट,पुलिस ने सोने-चांदी के जेवरात, नगदी व चोरी की मोबाइल भी की बरामद

0
55
Oplus_131072

फतेहपुर।खखरेरू पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लग गई। एक माह पूर्व सराफा व्यवसाई के साथ हुई लूट की घटना में शामिल बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने घेराबंदी करके तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया और तलाशी के दौरान उनके पास से सोने-चांदी के आभूषण, अवैध तमंचा कारतूस व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित नगदी रुपए बरामद किए हैं। खखरेरू थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिवपुरी से दामपुर जाने वाली रोड के कबरे तिराहे पर गुरूवार को खखरेरू थाना प्रभारी निरीक्षक अपने हमराही सिपाहियों के साथ सघन चेकिंग कर रहे थे तभी कबरे की ओर से एक मोटरसाइकिल अपाचे पर तीन लोग आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो अभियुक्तों ने भागने का प्रयास किया और अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल से नीचे लड़खड़ाकर गिर गए। बाइक पर बैठे ब्यक्तियो ने चेकिंग टीम को लक्ष्यकर जान से मारने की नियत से फायर शुरू

पुलिस टीम की गिरफ्त में घायल बदमाश।

कर दिया। जवाबी कार्यवाही में आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम ने भी गोली चलाई। जिसमें सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के इजूरा बुजुर्ग गांव निवासी आसिफ पुत्र अशफाक व थाना खागा के अमाव गांव निवासी इशान पुत्र इब्राहिम के पैरों में गोली लग गई। तीसरा व्यक्ति थाना सुल्तानपुर घोष के सोहदमऊ गांव निवासी तक्कीशीर पुत्र अंसार अहमद मौके से भागने का प्रयास कर रहा था, जिसे पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। आनन-फानन में घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खखरेरू लें गये। अभियुक्तगणों के कब्जे से तलाशी के दौरान सोने की 4 नाक कील 4.650 मिली ग्राम, चांदी की ज्वैलरी 583 ग्राम, दो देशी तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस 315 बोर, चोरी की एक मोटरसाइकिल अपाचे व 13150 रुपए नगद बरामद किया। अभियुक्तगणों से पूछताछ की गयी तो उन्होने जुल्म कबूल करते हुए बताया कि 30 अपैल 2024 को बिछियावा गांव के पास जो लूट की घटना हुई थी उसे हम लोगों ने अन्य साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था। बाइक के संबंध में बताया कि यह बाइक अग्रसेन स्मृति भवन थाना मूलगंज क्षेत्र जनपद कानपुर नगर से चोरी की थी। एएसपी विजय शंकर मिश्र ने बताया कि 30 मई को प्रातः पांच बजे थाना खखरेरू क्षेत्र के दामपुर घाट पर बदमाशों व पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें दो बदमाश पुलिस के आत्मरक्षार्थ गोलियां चलने पर घायल हुए हैं। इन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इनके कब्जे से खखरेरू क्षेत्र से लूटे गए 585 ग्राम सोने चांदी के जेवरात व 13,150 रुपए नगद बरामद किए गए हैं। साथ ही चोरी में प्रयुक्त चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी है। जो 24 अप्रैल 2024 को कानपुर नगर से चोरी की गई है। जिसकी अन्य वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here