कई वर्षों से खराब पानी की टंकी से क्षेत्रीय जनता बूँद बूँद के लिए तरसने को हुई मजबूर,जिम्मेदार मौन

0
59
Oplus_131072

कानपुर।स्थित रेल बाजार क्षेत्र के गार्डेन नं 06 में पिछले कई वर्षो से पानी की टंकी खराब पड़ी हुई है।जिसके कारण क्षेत्रवासियों को पेयजल संकट की समस्या से जूझना पड़ रहा है। क्षेत्रीय लोगो का कहना है वह बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। मजबूरीवश दूर-दूर से पानी लाकर अपना काम चलाते हैं। लोगों का यह भी आरोप है कि पानी की टंकी खराब होने के कारण कुछ लोग कब्जा जमाने की फिराक में हैं।यह भी कहना रहा कि जनप्रतिनिधि चाहे कांग्रेस का हो या भाजपा का। काम करने का तरीका सबका एक ही होता है। क्योंकि जनता की समस्या तो चुनाव के पूर्व ही दिखाई देती हैं। जीतने के बाद सब अपना ही भला करते हैं। आपको बता दें कि कैंट बोर्ड द्वारा पानी की टंकी में लगी हुई खराब ट्यूबवेल को कैन्ट बोर्ड द्वारा ठीक करने की आदेश दे दिये गये हैं। इसके बाद भी खराब ट्यूबवेल को बनवाया नहीं जा रहा है। इसका कारण एक यह भी हो सकता है कि क्षेत्रीय सभासद निहालचंद गुप्ता का निधन हो चुका है और चार माह बीत जाने के बाद भी उपचुनाव नहीं हुआ है।वही क्षेत्रीय लोग पेयजल संकट से जूझ रहे।क्षेत्रवासियों को निजात दिलाने के लिए कोई आगे नहीं आ रहा है।जबकि चढ़ते पारे के बीच भीषण गर्मी में पानी ही जीवन है,वह भी लोगों के लिए आसानी से उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। इससे यह साफ हो जाता है कि चाहे जनप्रनितिधि हों या अधिकारी किसी को भी जनता की कोई चिन्ता नहीं है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here