चौधरी चरण सिंह पुण्यतिथि पर सपाईयों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर याद किया

0
52
Oplus_131072

फतेहपुर।पूर्व प्रधान मंत्री किसान नेता स्व चौधरी चरण सिंह जी की पुण्य तिथि समाजवादी पार्टी कार्यालय में जिला अध्यक्ष सुरेंद्र यादव जी की अध्यक्षता स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर सपाइयों ने उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया। सपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र यादव उनके विचारों को प्रकट करते हुए कहा कि चौधरी चरणजीत सिंह कहते थे कि देश की समृद्धि का रास्ता गांव की खेतों खलिहानों से होकर गुजरता है। राष्ट्र तभी संपन्न हो सकता है जब ग्रामीण क्षेत्रों में उन्नत किया गया हो असली भारत गांव में ही रहता है । इसी कड़ी में सभा में उपस्थित सपाइयो ने बारी-बारी से चरणजीत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र यादव जिला महासचिव मंजर चौधरी डा अफसर अली, कपिल यादव, सुघर लाल यादव, महेंद्र पाल, आजम खान, संगीता राज पासवान, देवेंद्र लोधी, सुरिजपाल रावत, अमित पाल, अमित मौर्य, हाजी सिराज, अंकित यादव, ओवेस फारूकी, रवि गुप्ता, युनुस फारूकी, संदीप माली ऐड, मनोज यादव, असरार अहमद, जयप्रताप यादव, राज बाबू यादव, जगनायक सचान, जी डी कुशवाहा, शैलेंद्र सिंह, जय करन यादव, सुमित सही, आफताब अहमद, शहजाद अनवर, सौरभ यादव, शनि लोधी, मनोज लोधी, अरुण यादव, राजेंद्र पासवान,कामता प्रसाद, चेतन यादव, अनिल सोनकर, आधा सैकड़ा पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता लोग मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here