ताबड़तोड़ लूट की वारदातों का एडीजी ने लिया जायजा पीड़ित से की मुलाकात, घटनाओं का जल्द होगा खुलासा

0
54
Oplus_131072

फतेहपुर।जिले में लूट की ताबड़तोड़ हो रही वारदातों को देखते हुए एडीजी प्रयागराज भानु भाष्कर ने जनपद आकर आज औचक निरीक्षण किया। इस दौरान गत सोमवार को गोली मारकर लूट का शिकार हुए युवक और उसके परिजनों से मुलाकात की। एडीजी भास्कर ने बताया कि जिले में कानून व्यवस्था को किसी भी हालत में बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। इस तरह की वारदात को अंजाम देने वाली घटनाओं का जल्द खुलासा किया जाएगा। साथ उन्होंने बताया कि जनपद में बीते कुछ दिनों में चार से अधिक लूट की वारदातें हुई हैं उनके लिए टीमें गठित कर दी

जिला अस्पताल में घायल संचालक से वार्ता करते एडीजी।

गई है और जल्द ही ऐसी सभी घटनाओं का खुलासा करते हुए अभियुक्तों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। एडीजी ने सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र में हुई लूट की वारदात का पुलिस के खुलासा करने पर संतोष जताया। इसके अलावा गत दिवस थरियांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत सीएससी संचालक से हुई लूट के मामले में एडीजी ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही जिला अस्पताल पहुंचकर घायल संचालक से वार्ता की। उन्होने भरोसा दिलाया कि जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार करके जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here