फतेहपुर। औंग थाना क्षेत्र के ग्राम मानिकपुर मजरे शिवराजपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में रविवार की देर रात 35 वर्षीय युवक की घर पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को विच्छेदन के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार मानिकपुर मजरे शिवराजपुर गांव निवासी स्व. रामसजीवन का पुत्र रामबहादुर की पत्नी गुड़िया गांव में हो रहे अखंड रामायण का पाठ सुनने गई थी। रात साढ़े ग्यारह बजे जब वह घर वापस आई तो देखा कि पति कमरे में अचेतावस्था में पड़ा है। काफी आवाज देने पर जब वह नहीं उठा तो इसी बीच पास-पड़ोस के लोग आ गए। जब देखा तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है। जिससे पत्नी का रो-रोकर बुरा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।