खोडियार-कलोल स्टेशनों के बीच ऑटोमेटिक सिगनलिंग सिस्टम कमिश्निंग हेतु ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित होगी

0
72
Oplus_131072

पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल पर खोडियार और कलोल स्टेशनों के बीच ऑटोमेटिक सिगनलिंग सिस्टम कमिश्निंग हेतु 28 मई 2024 को ब्लॉक लिया जा रहा है। जिसके कारण मण्डल की कुछ ट्रेनें प्रभावित होगी। जिसका विवरण निम्नानुसार है:-
पूर्णत: निरस्त ट्रेन।

• 28 मई 2024 की ट्रेन संख्या 09369/09370 साबरमती-पाटन-साबरमती डेमू स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी।

आंशिक रूप से निरस्त ट्रेनें।

1. 28 मई 2024 की ट्रेन संख्या 20901 मुंबई सेंट्रल-गांधीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस अहमदाबाद स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट (समाप्त) होगी तथा यह ट्रेन अहमदाबाद और गांधीनगर के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
2. 28 मई 2024 की ट्रेन संख्या 20902 गांधीनगर-मुंबई सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस अहमदाबाद स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट (प्रारम्भ) होगी तथा यह ट्रेन गांधीनगर और अहमदाबाद के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
3. 28 मई 2024 की ट्रेन संख्या 09456/09455 भुज-गांधीनगर-भुज स्पेशल विरमगाम और गांधीनगर के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
4. 28 मई 2024 की ट्रेन संख्या 19120 वेरावल-गांधीनगर एक्सप्रेस आमली रोड स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा आमली रोड और गांधीनगर के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।

आंशिक परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेन।

• 27 मई 2024 योग नगरी ऋषिकेश से चलने वाली ट्रेन संख्या 19032 योग नगरी ऋषिकेश-अहमदाबाद योगा एक्सप्रेस आंशिक परिवर्तित मार्ग खोडियार-कलोल के रास्ते चलेगी तथा यह ट्रेन गांधीनगर स्टेशन पर नहीं जाएगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here