उन्नाव।स्वच्छ भारत मिशन व स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 -25 के अंतर्गत नगर पंचायत गंजमुरादाबाद द्वारा नगर में आम जन को स्वच्छता को लेकर जागरूक करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।नगर पंचायत की अध्यक्ष रूबी व अधिशासी अधिकारी श्री अरविंद सिंह के निर्देशानुसार जन जागरूकता अभियान के द्वारा नगर वासियों को स्वच्छता व स्वच्छ सर्वेक्षण 2024- 25 के बारे में जागरूक किया जा रहा है। अध्यक्ष प्रतिनिधि मोहम्मद कामिल कुरैशी के नेतृत्व में आज नगर के विभिन्न वार्डों/ मोहल्लों में जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत नगर वासियों को नगर पंचायत द्वारा जागरूक किया गया। फजलुर्रहमान ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि गीला कचरा व सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबिन में रखें। चार प्रकार के कचरे के बारे में विस्तार से समझाया गया। जिसमें गीले और सूखे कचरे व घरेलू हानिकारक कचरा वाहन में अलग-अलग करके ही डालने पर बल दिया गया। गीले कचरे में सब्जी की कतरन/ छिल्का, पेड़ पौधों की पत्तियां, जूठन, फल-फ्रूट के छिलके, इत्यादि तथा सूखे कचरे में कागज, पेपर, पन्नी, प्लास्टिक की बोतल, लकड़ी के टुकड़े, आदि और घरेलू हानिकारक कचरे में पेंट, कीटनाशक के डिब्बे, एलईडी बल्ब, यूट्यूब लाइट, एक्सपायरी दवाइयां, टूटे हुए पारा, थर्मामीटर, टूटी कांच आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इसके साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण 2024- 25 से संबंधित भी नगर वासियों को जानकारी देने के साथ ही उन्हें जागरूक किया गया। तथा स्वच्छ सर्वेक्षण करने वाली टीम द्वारा पूछे जाने वाले सवालों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। इस मौके पर नागरिकों के साथ ही नगर पंचायत का स्टाफ भी मौजूद रहा।