संवाददाता घाटमपुर। साढ़ थाना क्षेत्र के तिवारीपुर के पास देर रात ईंटा लोड ट्रैक्टर ट्राली में में बैठा मजदूर सड़क पर जा गिरा जिससे ट्राली के टायर चढ़ जाने से मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई,सूचना पर मौके पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेते हुए युवक के शव को पी एम के लिए भेजा कानपुर।उन्नाव जिले के सरोसा गांव निवासी 27 वर्षीय विशाल मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। देर रात वह सरसौल से ट्रैक्टर ट्रॉली में ईंट लादकर घाटमपुर जा रहा था। जैसे ही ट्रैक्टर ट्रॉली तिवारीपुर गांव के पास पहुंची तभी युवक अचानक ट्रैक्टर ट्रॉली से नीचे गिरा गया,हादसे में युवक की ट्रैक्टर ट्रॉली के टायर के नीचे आ जाने से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली चालक मौके से फरार हो गया, सूचना के बाद मौके पर पहुंची साढ़ पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करते हुए परिजनो को सूचना देने के साथ शव को पी एम के लिए भेजा है। साढ़ थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि युवक उन्नाव जिले का रहने वाला है। परिजनो को सूचना देने के साथ शव को पी एम के लिए भेजा गया है। ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है। तहरीर के आधार पर आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।
