संवाददाता,घाटमपुर। थाना क्षेत्र के तिलसडा गांव निवासी रामआसरे संख्वार 60 ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शनिवार दोपहर वह अपनी पत्नी शारदा के साथ घाटमपुर बाजार में गृहस्थी का समान लेने जा रहे थे। पतारा कस्बा स्थित तिलसड़ा मोड़ के पास से वह ऑटो में घाटमपुर जाने के लिए बैठे। उनके ऑटो में बैठने के बाद घाटमपुर जाने को कहकर उसी ऑटो में दो युवक बैठ गए। ऑटो पतारा से निकलते ही हिरनी मोड़ के पास पहुंची तभी युवकों ने ऑटो रुकवाकर उतर गए। इस दौरान बुजुर्ग ने देखा तो उसकी जेब कटी थी। जेब में पड़े 35 हजार रुपए गायब थे। बुजुर्ग ने जेब कतरो को आवाज लगाई लेकिन जेब कतरे अपाचे बाइक से पतारा की तरफ भाग निकले। ऑटो चालक ने ऑटो मोड़कर बाइक का पीछा किया लेकिन हिरनी मोड़ के बाद वह गायब हो गए। बुजुर्ग दंपति ने डायल 112 में सूचना देने के साथ पतारा चौकी पहुंचकर पुलिस से शिकायत की है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने चौकी इंचार्ज से घटना की जानकारी करते है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।