रिंद नदी में उतराता मिला मासूम का शव, गला दबाकर हत्या कर फेंका शव

0
78
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर।थाना क्षेत्र गांव बरनाव निवासी बब्लू ने बताया कि वह मजदूरी के लिए गए थे, घर पर पत्नी शन्नो अपने बच्चों के साथ थी,चार वर्षीय बेटा शैलेश सुबह लगभग सात बजे से लापता था। परिजनो द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी मासूम का कहीं पता नही चला,शाम होने पर परिजनो ने डायल 112 पर मासूम के गायब होने की सूचना दी। लेकिन जब तक पुलिस पहुंचती तब तक ग्रामीणों ने मासूम का शव नदी में उतराता देखा तो शोर मचाया शोर सुनकर नदी किनारे पहुंचे। परिजन,सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मासूम के शव को नदी से बाहर निकालकर पतारा सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टर ने मासूम को मृत घोषित कर दिया। दुखद घटना से परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है। परिजनो ने पुलिस को बताया की गांव का रहने वाला मुलायम यादव मासूम को टॉफी दिलाने के बहाने घर से लेकर गया था। पुलिस ने मुलायम को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल की है। मासूम की हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कानपुर डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार और घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने परिजनो से घटना की जानकारी जुटाई है। डीसीपी साउथ ने रिंद नदी के किनारे पहुंचकर निरीक्षण किया है। कानपुर डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने बताया की मुलायम को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैं। जल्द ही घटना पर्दाफाश किया जाएगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here