मंडी के कारण मार्ग पर लगता है आएदिन जाम

0
43
Oplus_131072

उन्नाव।बांगरमऊ नगर के संडीला रोड स्थित नवीन मंडी स्थल में तरबूज की अधिक आवक होने के चलते आए दिन लोगों को जाम का कई घंटे का सामना करना पड़ता है इसमें स्कूली बसें तथा एंबुलेंस भी फंसी रहती हैं जिम्मेदार अधिकारी बेखबर हैं।

नगर के संडीला रोड स्थित नवीन मंडी स्थल में आए दिन तरबूज की अधिक आवक आ जाने से से लोगों को कई घंटे जाम का सामना करना पड़ता है स्कूली बसें भी इस जाम में कई घंटे फंसी रहती हैं जिससे बच्चों को आए दिन स्कूल जाने में देरी हो जाती है और एंबुलेंस भी कई घंटे इस जाम में फंसी रहती हैं और मरीज उस एंबुलेंस में तड़पता रहता है आए दिन इस तरीके का जाम तरबूज के कारण लगा रहता है सड़क किनारे उल्टा सीधा गाड़ी खड़ी कर देते हैं और अतिक्रमण फैला देते हैं जिससे कई घंटे जाम का सामना लोगों को करना पड़ता है काफी मशक्कत के बाद जाम खुल पाता है तब जाकर आवागमन शुरू हो पता है जिम्मेदार अधिकारी जानकर भी अंजान बने हुए हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here