ऊषा पॉपुलर शिक्षण संस्थान में गंगा टास्क फोर्स और नेहरू युवा केंद्र कानपुर (युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के संयुक्त तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर भव्य गोष्ठी का किया आयोजन

0
84
Oplus_131072

सरसौल,कानपुर।उषा पॉपुलर शिक्षण संस्थान टौंस में अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर आयोजित गोष्ठी में जीवों और वनस्पतियों के तेजी से हो रहे विनाश पर गहरी चिंता जताई गई। अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर पेड़ों के अंधाधुंध कटान व वन्य जीवों के शिकार पर चिंता जताते हुए कहा गया कि नव जीव जंतु एकदूसरे के पूरक हैं । इनकी सुरक्षा से ही पर्यावरण को संरक्षित किया जा सकता है।रोटरी क्लब इंट्रेक्ट क्लब और नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से ऊषा पॉपुलर शिक्षण संस्थान टॉन्स बौसर में गंगा टास्क फोर्स की 137 CETF BN (TA) 39 GR यूनिट द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

गंगा टास्क फोर्स यूनिट के सूबेदार बलराम सिंह जी द्वारा वन्य जीव जन्तुओ एवं मानव प्रजाति के संरक्षण हेतु अत्यधिक वृक्षारोपण करने का सन्देश दिया। साथ में माँ गंगा की अविरल धारा को बचाने के लिए कूड़ा कचरा न डालने एवं नदियों को बचाने की अपील की। उपरोक्त कार्यक्रम में गंगा टास्क फोर्स की एक यूनिट मौजूद रही। अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता गोष्ठी के समापन के पश्चात विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सूबेदार बलराम सिँह जी,प्रबंधक वीपी विद्यार्थी जी, रोटरी इंटरेक्ट क्लब से को एडवाइजर प्रांजुल कुमार,पाली भोगीपुर क्षेत्र से नीरज प्रधान, नेहरू युवा केंद्र सरसौल ब्लॉक क़्वार्डिनेटर हिमांशु मिश्रा, क्षेत्र पंचायत सदस्य सनी, अध्यापक पवन द्विवेदी, एस एस प्रजापति, विपिन तिवारी, अनिल साहू, प्रभा साहू, आकांक्षा शुक्ला और युवा मंडल के सदस्य उपस्थित रहे।

देखे वीडियो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here