सरसौल कानपुर।महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाथीपुर ब्रिज के पास मंगलवार की शाम सड़क हादसे में एक ही परिवार की चार महिलाओं की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई थी, जब शव घर पहुंचा तब घर वाले चीख पुकार कर रोने लगे, गांव में चारों ओर मातम फैल गया दो भौजाई और ननद समेत चार महिलाओं की सड़क हादसे में मृत्यु हो गई थी, दो भौजाई और ननद समेत चार महिलाओं का अंतिम संस्कार ड्योढ़ी घाट में हुआ, महाराजपुर हाथी गांव निवासी जितेंद्र द्विवेदी का घर हाईवे किनारे मंगलवार को पूनम पांडे पत्नी विजय कुमार पांडे अपनी बेटी दिव्या अवस्थी अपनी ननद सरिता द्विवेदी पत्नी जीतेंद्र द्विवेदी के घर मिलने आई थी दूसरी ननद सरिता द्विवेदी की बहन ज्योति तिवारी पत्नी रोहित तिवारी जो की हाथीपुर गांव में रहती है उनको बुला लिया था शाम के समय सरिता ज्योति तथा सरिता की बेटी अर्पणा के साथ हाईवे पार पूनम व दिव्या को टैक्सी में बैठाने के लिए जा रही थी।