बंग संस्कृति सम्मेलन द्वारा 23वें वार्षिक समारोह का किया गया आयोजन

0
40
Oplus_131072

कानपुर।आर्य नगर स्थित जानी मानी संस्था बंग संस्कृति सम्मेलन द्वारा बंग भवन में 23 वां वार्षिक समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया जिसमें आए हुए विभिन्न कलाकारों ने लोकगीत शास्त्रीय संगीत एवं अन्य गानों पर अपने नृत्य कला का प्रदर्शन किया। साथ ही बच्चों द्वारा बांग्ला लोक संगीत बोसोंतो बोहिलो सोखी,कोकिला डाकिलो रे पर बच्चों ने नृत्य करते अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया तो वहां उपस्थित दर्शक प्रशंसा किए बिना नहीं रह सके। पूरा प्रांगण तालियों से गूंज उठा।

इस दौरान कलाकारों ने बंगाली लोकगीत-संगीत के साथ नृत्य नाटिका से समां बांध दिया।सुरजीत दास गुप्ता द्वारा रचित हास्य नाटिका *बारो भूतेर पांचाली* में गौतम चाकी,मिताली चाकी,अमियो दास व स्मिता मित्रा ने अभिनय कर लोगों को खूब हंसाया व गुदगुदाया। तत्पश्चात कानपुर की
मशहूर नृत्यांगना वंदना देबराय के निर्देशन में मूक बधिर बच्चों ने मां पर आधारित प्रस्तुति से दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। नोटो निक्कन संस्था ने भी अपनी प्रस्तुति दी। प्रवीण सरकार एवं लेखा सरकार द्वारा श्रुति नाटक,बंग संस्कृति के कलाकारों ने समूह गान,एकल गीत,कविता पाठ से लोगों को बांधे रखा। कार्यक्रम का उद्घाटन आयुध निर्माणी के महाप्रबंधक चंदन कुमार मंडल व सोनाली मंडल ने किया। इस अवसर पर डा. गौतम दत्ता,डा. अनन्या दत्ता,शांतनु घोष,शुभम,प्रबीर भट्टाचार्य,पुलक भट्टाचार्य,प्रबीर सरकार,लेखा सरकार,सुरजीत दास गुप्ता,बरेन सरकार,उत्तम विश्वास,दीपक विश्वास आदि लोग मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here