उन्नाव।बांगरमऊ में मछली मंडी से उत्पन्न कचरा अवशेष की बदबू नाला सफाई के बाद पूरे नगर वासियों सहित राहगीरों को नाक मुंह ढकने के लिए मजबूर कर रही है।साथ ही इसकी धूल स्वास के जरिए अंदर तक पहुंच कर तमाम तरह की बीमारी उत्पन्न करने में सहायक साबित होती दिख रही है। किंतु लापरवाह नगर पालिका टीम सफाई के बाद मार्ग पर जमा गंदगी को साफ करवाने में लापरवाही बरत रही है।गौरतलब है कि बांगरमऊ नगर की प्रमुख नौनिहाल गंज बाजार में नाला के किनारे मछली मंडी लगती चली आ रही है।इस स्थान पर मछली,मुर्गा,बकरा आदि सहित दर्जनों की संख्या में मीट की दुकानें संचालित हो रही हैं।जहा पर प्रतिदिन कुँतलो मीट का कारोबार किया जाता है। मजे की बात यह है मीट कारोबार के बाद उत्पन्न हुए कचरे को पास ही मौजूद नाले में फेंक दिया जाता है जिससे इस स्थान पर लगातार बदबू उत्पन्न होती रहती है।किंतु पिछले दो दिनों से नगर पालिका द्वारा नाला सफाई कार्य कराया जा रहा है। जिससे मछली मंडी के निकट नाला सफाई के बाद निकला कचरा सिद्धार्थ नगर रोड व स्टेशन रोड के निकट मुख्य रास्ते पर डाल दिया गया है। जिससे वाहनों के आवागमन से कचरा मुख्य मार्ग पर बुरी तरह से बिखर चुका है जिसके साथ ही तेज धूप में उत्पन्न होने वाली बदबू से आसपास का इलाका मुसीबत झेल रहा है। साथ ही हरदोई उन्नाव मार्ग से निकलने वाले वाहन चालक नाक बंद कर निकलने के लिए बाध्य है।किंतु लापरवाह नगर पालिका टीम इस और ध्यान नहीं दे रही है जिससे लगातार हो रही बदबू से बीमारी उत्पन्न होने का खतरा बना हुआ है।नगर के नागरिकों का कहना है कि बांगरमऊ को बदनाम करने पर नगर पालिका तुली है। यहाँ स्टेशन रोड के निकट मुख्य हरदोई उन्नाव मार्ग पर बड़े पैमाने पर कचरा जमा है जो आवागमन के लिए मुसीबत बना हुआ है। इस दसा में दूर दराज के लोग इस स्थान से निकल रहे है जिन्हे निकलने में मुसीबत हो रही है। इस दसा ने वाहन चालक नगर को भला बुरा कहकर यहां से निकल रहे हैं जिससे बांगरमऊ नगर को बदनामी झेलनी पड़ रही है। तमाम स्थानीय नागरिक नगर पालिका को कोशते हुए नजर आ रहे है।