कानपुर।दीवास क्लब कानपुर के 9वें अधिष्ठापन समारोह का आयोजन पांडू नगर के एक होटल में आयोजित किया गया। वर्ष 2024-25 के लिए दिवा पारुल आनंद को अध्यक्ष और दिवा चारु काशीवार को सचिव घोषित किया गया।
कार्यक्रम में क्लब की चेयरपर्सन दीवा विनती सेठ,पूर्व अध्यक्ष दीवा वर्षा महेश्वरी और पूर्व सचिव मीनल महेश्वरी ने सभी को शपथ दिलाई। इस मौके पर नवघोषित अध्यक्ष दीवा पारुल आनंद और सचिव दीवा चारु काशीवार ने नई कार्यकारिणी की घोषणा किया। जिसका संचालन दीवा शालिनी लांबा ने किया। क्लब में बैच पहनाकर नई कार्यकारिणी का स्वागत किया गया। अध्यक्ष पारुल और सचिव चारु ने बताया की दीवा मीनल महेश्वरी को उपाध्यक्ष बनाया गया है।अध्यक्ष दीवा पारुल आनंद ने बताया की डीवास कानपुर में महिला सशक्तिकरण और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अभियान चलाएगी। पारुल ने यह भी कहा कि दिवास पिछले 9 सालों में कानपुर में महिलाओं का महत्वपूर्ण मंच बन चुका है। सचिव दीवा चारु काशीवार ने बताया की वर्ष भर के लिए कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम तय किए जा चुके हैं जो कानपुर में महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने में मील का पत्थर साबित होंगे। चारु ने बताया की 14 लोगों की कार्यकारिणी आज घोषित हुई है सभी को कानपुर में महिला हित में कार्य करने और गोपनीयता की शपथ भी दिलायी गई। इस अवसर पर दीवा विनती सेठ,पारुल आनंद,चारु काशीवार,मीनल महेश्वरी, शालिनी लांबा,अंशु जैन,शिल्पी मेहरोत्रा,अजीता विश्नोई,हेमा गुप्ता,श्वेता महेश्वरी,प्रतिष्ठा शुक्ला,नविता वासन,सपना सूद,प्रीति अग्रवाल,निशा प्रीत आदि मौजूद रही।